Uncategorized

प्रतिबंधित क्षेत्र में अण्डे बेचने की सूचना पर छापामार कार्रवाई, दो पर की चालानी कार्रवाई

हरिद्वार।
नगरनिगम की टीम ने प्रतिबंधित क्षेत्र में मांस अण्डा बेचने वाले दुकानदारो के खिलाफ  अभियान चलाकर छापामार कार्रवाई की।  नगर निगम की चीर निद्रा आखिर टूट गई है। निगम के चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में मांस अंडा प्रतिबंधित क्षेत्र में बेचे जाने की सूचना पर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन रोड पर कई दुकानो पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान वाले दो दुकानदार अंडे बेचते हुए पकडे गए। जिसके विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए दो चालान किये गए। वहीं जुर्माने के रूप में एक हजार रुपए की वसूली भी की गई। चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को निगम के प्रतिबंधित क्षेत्र में अण्डा मांस बेचने पर चेतावनी भी दी। सैनिटरी इंस्पेक्टर अर्जुन चौधरी ने कहा कि धर्म नगरी की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए बनाए गये बाइलाज के अनुसार निगम के प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य नही होने दिया जाएगा। मुख्य नगर आयुक्त के निर्देशानुसार छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान नगर निगम टीम में सफाई नायक दीपक चांवरिया, आकाश एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *