लाखों की नकदी और जेवरात ले उड$े साथी बकायदा घर की रैकी करके दिया चोरी की घटना को अंजाम
पथरी।
पथरी क्षेत्र के गांव नसीरपुर कला में चोरों ने बाकायदा घर की रैकी करके चोरी की घटना को अंजाम दिया। मजेदार बात यह रही कि पकड$े गए चोर ने ही पीडि$त की पोती से अपने दादा के आने की पूरी जानकारी ली। चोर का भी बाकायदा पीडि$त के घर में आना—जाना था, और पांच हजार उधार भी ले रखे थे। नसीरपुर कला निवासी अमर ङ्क्षसह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब वह अपने छोटे बेटे लेखराज के यहां बिहारीगढ$ गया था घर में ताला लगा था। बड$ा पुत्र दूसरे कमरे में सोया हुआ था लेकिन किसी को भनक नहीं लगी। अंतिम समय में टुल्लू पंप खोलने के चक्क र में फर्श पर चाबी गिर गई तो वहीं दूसरी तरफ घर के सामने चरण ङ्क्षसह का लड$का अपने मकान की छत पर मोबाइल के कारण जाग रहा था। जिसे मामला समझने में देर नहीं लगी और उसने सीढिआे से दूसरे घर में उतरकर पड$ोसियों को जगा कर इक_ा किया और आखिर एक चोर को पकड$ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रहमान पुत्र ताहिर निवासी दौड$वसी नसीरपुर कला बताया है। पुलिस ने पकड$े गए चोर के निशान देही पर अन्य साथियों को पकड$ने के लिए दबिश दी। लेकिन कोई भी आरोपी पकड$ में नहीं आया। फेरूपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया की बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।












































