उत्तराखंड स्वास्थ्य हरिद्वार

एचपीवी टीकाकरण अभियान  रोटरी की सराहनीय पहल

हरिद्वार।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 380, डिस्ट्रिक्ट 330 और ने संयुक्त रूप से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सभागार में एचपीवी संक्रमण से बचाव हेतु एक विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित किया।
इस अभियान की शुरुआत लगभग एक महीने पूर्व हुई थी। इस अवधि में रोटरी के सदस्यों ने विद्यालयों में जाकर छात्राओ और उनके अभिभावकों के बीच एचपीवी संक्रमण और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाई तथा टीकाकरण के लिए अनुमतियां प्राप्त कीं।
कार्यक्रम में रोटरी जोन 19 (डिस्ट्रिक्ट 380) के अंतर्गत आने वाले क्लब रोटरी हरिद्वार, रोटरी रानीपुर, रोटरी कनखल और रोटरी दून गंगा (छिद्दरवाला)  ने मिलकर यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया। पिछले चार दिनों से चल रहे इस अभियान के अंतर्गत अब तक लगभग 170 बच्चियों को टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें से ’आज हरिद्वार में लगभग 25 टीके लगाए गए। डायरेक्टर डा. नूपुर खरे’ और उनकी सहकर्मी प्रिया की देखरेख में, तथा ’रोटरी डिस्ट्रिक्ट 330 की डा. संगीता लोढ़ा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

इस अभियान के तहत 9 से 20 वर्ष की आयु की जरूरतमंद परिवारों की बच्चियों को एचपीवी टीके लगाए गए। इस अवसर पर रोटरी की ओर से ’सेवा ही धर्म है’ का संदेश सभी तक पहुंचाया गया।
कार्यक्रम में ’गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. के हेमलता ने उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया और विश्वविद्यालय की ओर से इस प्रकार के जनहितकारी अभियानों में भविष्य में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया।
’रोटरी डिस्ट्रिक्ट 380 के मंडल अध्यक्ष रो. रवि प्रकाश’ ने अभियान की प्रगति का अवलोकन किया और जोन 19 के सभी क्लबों को उनकी उत्कृष्ट भागीदारी के लिए हार्दिक बधाई दी।
डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी रो. पंकज पांडेय, सह-मंडलाध्यक्ष (जोन 19) रो. गौरव गुप्ता, तथा सह-लर्निंग फैसिलिटेटर रो. अनुराग शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चारों क्लबों के अध्यक्ष आलोक सारस्वत, अंकुर अग्रवाल, हरपाल सिंह, और  बृजेश बिश्नोई, चारों क्लबों के सचिव, सक्षम पाठक, नवनीत कौशिक, राजीव अरोडा और पूरण सिंह रमोला मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *