उत्तराखंड हरिद्वार

एसएसपी को ज्ञापन देकर लगाया उत्पीड़न का आरोप

 

https://youtu.be/SnFA-0-i5Zg

 

हरिद्वार।
ग्रामीण विधानसभा की विधायक अनुपमा रावत ने अन्य कांग्रेसी विधायकों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि हरिद्वार के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र एवं जनपद के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में दिन—प्रतिदिन पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों पर उत्पीडन की घटनाएं बढती जा रही हैं। इस संबध्ंा में उनके द्वारा पूर्व में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौखिक रूप से अवगत कराया गया था। ज्ञापन में आरोप लगाया कि एेसा प्रतीत होता है कि भाजपा द्वारा एक षड्यंत्र के तौर पर पुलिस बल के सहयोग से स्थानीय लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताआें का उत्पीडन किया जा रहा है, जो सरासर गलत वह निंदनीय है। ज्ञापन में आग्रह किया कि तत्काल इस प्रकार की घटनाआें को रोका जाए और एेसे मामलों की जांच कर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाए। जो राजनीतिक संरक्षण के दबाव में बेकसूर लोगों का उत्पीडन कर रहे हैं। साथ ही कार्यवाही ना होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर अनशन पर बैठने की बात कही गई।
वही विधयको की बात सुनने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस के कुछ विधायक उनसे मिले थे। उन्होने कुछ प्रकरण में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और निषपक्ष कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *