उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

प्रदेश को प्रदूषण मुक्त और कचरा मुक्त करने के मुख्यमंत्री को दिए सुझाव

हरिद्वार। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर मनु शिवपुरी ने मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को संवाद कार्यक्रम में मुलाकात कर प्रदेश के धार्मिक स्थलों को प्रदूषण मुक्त कचरा मुक्त करने के कुछ सुझाव मुख्यमंत्री को लिखित रूप में दिए एवं इस विषय पर कार्यक्रम में उपस्थित कई गणमान्य लोगों के साथ चर्चा भी की। जिसमें मुख्य रूप से 1- छात्रों एवम् आम जन हेतु कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट हरिद्वार में उपलब्ध नहीं हैं,जिससे विकट समस्या का सामना करना पड़ता है।जिस कारण ट्रैफिक जाम की भी समस्या हर वक्त बढ़ रही है और बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं भी आए दिन घटित हो रही है। अतः कृपया कर आप देहरादून की तर्ज पर,हरिद्वार में इलेक्ट्रिक सिटी बस चलवाने की कृपा करें। जिससे उन माता पिता को भी सहायता मिलेगी जो आर्थिक तंगी के कारण भी स्कूली ट्रांसपोर्ट हायर नहीं कर पाते। जाम वा दुघर्टनाएं भी रुकेंगी।
2- हरिद्वार से देहरादून दैनिक आने जाने वाले ,नौकरी पर जाने वाले युवकों एवम् चिकित्सा हेतु जाने वाले मरीजों जाने हेतु भी शटल लोकल ट्रेन चलाई जानी बेहद आवश्यक है। हाई वे पर भी प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ रही है।जिन्हे रोकने हेतु यही एक मात्र विकल्प है। मेट्रो रेल आने में अभी बहुत वक्त लगेगा ।शटल लोकल ट्रेन चलाने पर ही ट्रैफिक, दुर्घटना, समय की बचत, अच्छा स्वास्थ, मानसिक तनाव से मुक्ति,आर्थिक विकास एवम् आर्थिक सुविधा में सहायता मिल सकेगी। यह हरिद्वार की व्यवस्थाओं को सुचारू करने में आवश्यक कदम उठाए जाएं।
3- बद्री केदार हमारे चारों धामों पर सिंथेटिक समान से बने भगवान के वस्त्र एवम् प्लास्टिक का सामान पूर्णतः प्रतिबंधित हो।उसके स्थान पर पूर्णतः सूती वस्त्र पर्यावरण फ्रेंडली हो जैसा प्राचीन काल से सिर्फ सूत का धागे से निर्मित ही चढ़ाया जाता था।
4- सभी हाईवे पर बिकने वाले जूस/फास्ट फूड/ अन्य कुछ भी, पर प्लास्टिक के दोने,ग्लास,पन्नी लगे प्लेट, गिरे/बिखरे / फैले ,मिलने पर चालान किया जाए। यह व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस को सौंपी जाए, जिस प्रकार हेलमेट न होने पर चालान काटा जाता है।उसी प्रकार गंदगी फैलाने वाले पर भी दंड हो। तभी सफाई संभव है।
5- उत्तराखण्ड में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री के प्रति सतर्कता को बढ़ाया जाय।
6- केदार नाथ जी पर कुछ व्यवस्थाओं को अच्छा बनाने हेतु सुझाव दिए। इस दौरान एडवोकेट अर्क शर्मा, संजीव बालियान, नीतिश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *