हरिद्वार।
गुरुकुल कांगडी सम विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र समाप्ति के अवसर पर लाल माता यज्ञशाला में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित यज्ञ के उपरांत उपस्थित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. अम्बुज शर्मा ने कहा की विश्वविद्यालय ने समाप्त हो रहे सत्र में शिक्षा के क्षेत्र में कई मानक स्थापित किये है। वर्तमान समय में विश्वविद्यालय संघर्ष के दौर से गुजर रहा है। हम सभी को मिलकर इस स्थिति से निकलने के लिये प्रयास करने हैं। हम सभी को मिलकर सम विश्वविद्यालय को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिये कार्य करना होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर पूर्व कुलपति प्रो. सोमदेव शतान्शु ने कहा की कुलपति के रूप मे कार्यकाल के दौरान उन्हें सभी का सहयोग मिला। जिसके चलते वह विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा रहे। वह आज सेवानिवृत हो रहे सेवाकाल के दौरान सभी से मिले सहयोग के लिए वह सभी का आभार व्यक्त किया। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा की हम सभी को विश्वविद्यालय को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिये कार्य करने के लिये आगे आकर कार्य करना चाहिए। सत्र समापन के अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। सत्र समाप्ति के दौरान शिक्षकों को प्रवेश प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सहयोग कर इसे पूरा कराये। इस अवसर पर प्रो. ब्रह्मदेव, प्रो. एल. पी. पुरोहित, प्रो. सत्यदेव निगमालंकार, प्रो. नमिता जोशी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रो. प्रभात कुमार, प्रो नवनीत, डा. शिवकुमार चौहान, डा. अजीत तोमर, डा. विपुल शर्मा, डा. विपिन कुमार शर्मा, डा. मयंक अग्रवाल, डा. आर शुक्ला, डा. अरुण कुमार, कुलभूषण शर्मा, अमित धीमान, रमेश चंद्र, डा. अनिल धीमान डा. बबीता, डा. बिन्दु मलिक सहित विभिन्न शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।