Uncategorized

सत्रह हजार सात सौ के नकली नोटों समेत दो गिरफ्तार

-सप्तऋषि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड में आए कार सवार

हरिद्वार ।
नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार में सवार दो युवकों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 50—50 व सौ-सौ के 17 हजार 70 नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा किया यात्रा सीजन के चलते  नोटों को चलाने के उद्देश्य से आए थे। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि चारधाम यात्रा एवं लगातार धर्मनगरी हरकी पैड़ी में स्नान व पर्वो के दृष्टिगत सभी आने—जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनो की चेकिंग की जा रही है। सप्तऋषि  क्षेत्र संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चौकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन कार को चैक किया। कार में सवार दो युवकों की तलाशी के दौरान नकली करेंसी बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर अपने नाम गौरव पुत्र सतीश कुमार निवासी ओल्ड पोस्ट ऑफिस डबुआ कॉलोनी जिला फरीदाबाद हरियाणा व प्रिंस पुत्र रविंदर निवासी विकास कुंज लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया। गौरव के कब्जे से पांच—पांच के 15 नोट मिले जबकि प्रिंस के पास से सौ-सौ के 1२ नोट मिले। पूछताछ में आरोपितों खुलासा किया कि वह तीर्थनगरी में नकली करेंसी को बाजार में चलने के उद्देश्य से आए थे। दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश व हरियाणा के रहने वाले हैं। संबंधित थाने में जानकारी जुटाए जा रही है। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धारों में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यात्रा सीजन के चलते जनपद के समस्त थाना प्रभारी को सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। समस्त थाना प्रभारी अपने—अपने क्षेत्र में समय—समय पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *