लक्सर।
डूंगरपुर गांव में तालाब के पास मगरमच्छ ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। मगरमच्छ के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस की मदद से ग्रामीण को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वही सुबह ही ग्रामीण पर मगरमच्छ के हमले की खबर से गांव में दहशत फैल गई।
लक्सर तहसील क्षेत्र के डूंगरपुर गांव निवासी कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में रहने वाले सुरेश का घर तालाब के पास स्थित है। शनिवार सुबह वो किसी काम से तालाब के पास पहुंचा, तभी तालाब से निकले एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान मगरमच्छ ने सुरेश का हाथ अपने जबड़े में दबा लिया। लेकिन हिम्मत करके जैसे तैसे सुरेश ने मगरमच्छ से अपना हाथ छुड$ाया। इस दौरान चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, तो लोगों द्वारा किया गया शोर-शराबा सुनकर मगरमच्छ फिर से तालाब मे भाग गया।
बताया गया है कि मगरमच्छ के हमले में ग्रामीण के हाथ की खाल उतर गई और नसे तक कट गई है। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर उन्हे इलाज के लिए हरिद्वार के जिला अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व में भी उनके गांव में तालाब से मगरमच्छ पकड़ा जा चुके हैं। इस बार भी तालाब में मगरमच्छ दिखाई पड रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब कि सफाई कराई जाए और मगरमच्छ को पकडकर कही दूर छोड$ा जाए। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मगरमच्छ के हमले की सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेजी गई है। जल्द ही मगरमच्छ को पकडकर कही दूर सुरक्षित स्थान पर छोड$ दिया जाएगा।