उत्तराखंड राजनीति

सीएम आवास पर जा रहे थे आत्मदाह करने, प्रशासन को दी थी यह चेतावनी

हरिद्वार।

भैरवसेना जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा देहरादून जाते वक्त हुए गिरफ्तार। मांस की दुकानों पर करवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर 24 अप्रैल को दी थी आत्मदाह की चेतावनी
जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि एडीएम द्वारा मांस की दुकानों पर की जाएगी कार्रवाई।

उल्लेखनीय है कि हिंदूवादी कार्यकर्ता एवं भैरव सेना जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने अवैध मांस की दुकानें हटाए जाने की मांग को लेकर कई वर्ष पूर्व भी रेल चौकी ज्वालापुर के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसमें वह काफी हद तक जल भी गए थे। मौके पर पुलिस ने आग बुझा कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। इसे जिला प्रशासन की लापरवाही कहें या धर्म नगरी के अंदर अवैध मांस का कटान करने की दुकानों को राजनीतिक संरक्षण। चरणजीत पाहवा वर्षो से संघर्ष करते आ रहे हैं और पूर्व में भी वाह मांस की दुकानों का विरोध करते हुए आत्मदाह तक करने का प्रयास कर चुके हैं।  बावजूद इसके मांस की दुकानें दिनदहाड़े धड़ल्ले से अवैध रूप से चलाई जा रही हैं। कई बार गंगा प्रेमियों द्वारा ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की जाती हैं जिसमें ज्वालापुर स्थित मास कटान की दुकानों से जानवरों का रक्त बह कर सीधे गंगा जी में जाता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *