उत्तराखंड हरिद्वार

अग्निवीर प्रशिक्षुओं के लिए की खानपान की व्यवस्था

हरिद्वार।
श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वंदे मातरम फाउंडेशन के सहयोग से 24 बच्चों को निशुल्क अग्निवीर का प्रशिक्षण पुरोला उत्तरकाशी में दिया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षण पा रहे बच्चों की खान—पीनेे की व्यवस्था को लेकर ट्रस्ट ने तीर्थ नगरी के गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से खाद्य सामग्री एकत्रित कर वंदे मातरम फाउंडेशन के संचालक राजेश सेमवाल को सुपुर्द की। श्री अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट 2 वर्षों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है एवं आई कैम्प के माध्यम से निशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन व चश्मों का वितरण कर रहा है।
साथ ही निशुल्क आनलाइन कंप्यूटर शिक्षा, इंग्लिश स्पीकिंग, रिजनिंग व साइंस की कक्षाएं भी संचालित कर रहा है। ट्रस्ट की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने कहा कि हमारे ट्रस्ट का उदय केवल जनहित कार्य के लिए हुआ है। अग्निवीर का प्रशिक्षण पा रहे बच्चों को खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं। जिससे उन्हें प्रशिक्षण के दौरान कोई कठिनाई ना हो। सहयोग करने वालों में रमा वेश, राजबाला मित्तल, रजत जैन (एडवोकेट), करण पाल, विकास अग्रवाल, शिवम मेहता,  मोहित शर्मा,  नितिन मंगल, सुशील चौधरी,  मनोज विश्नोई,  डब्बू मंगल, संध्या अग्रवाल,  मीना बंसल,  गुरविंदर सिंह, डा. पूनम गुप्ता,  संजय अग्रवाल, संजय गुप्ता, अमित पादी,  सुनीता रानी,  सोनिया गुप्ता आदि शामिल रहे।
बैंक आफ बडोदा की प्रबंधक नेहा श्रीवास्तव द्वारा गाड़ी को हरी झंडी देकर विदा किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी सह-योगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी रजत जैन, सुशील चौधरी,  संजय गुप्ता,  सुरेंद्र त्यागी, मोहित शर्मा,  नीतू वर्मा,  रामेश्वर गौड$ आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *