Uncategorized

मजार को विस्थापित कर जर्जर भवन को किया ध्वस्त

बहादराबाद ।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 209 सरकारी जमीनों व रास्तों पर बने अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने हेतु दिए गए आदेशों पर आखिर जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की। इसी क्रम में सोमवार को उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, सिंचाई विभाग व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बहादराबाद स्थित डेढ$ सौ साल पुरानी पनचक्की में बनाए गए अवैध रूप से एक मजार को हटाया गया। उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्थान पनचक्की अर्थात पानी से चलने वाली चक्की स्थापित थी। जिसका परिचालन आज के भौतिक युग मे समाप्त हो गया था। उन्होंने बताया कि उक्त भवन बेहद जर्जर हालत में हो गया था। जिसमें अवैध रूप से एक मजार का निर्माण किये जाने की जानकारी भी मिली थी। जिसको ध्यान में रखते हुए एक टीम ने स्थानीय निवासियों से सम्पर्क कर उनसे वार्ता की आेर उन्हें समझाया गया। जिस पर आपसी समन्वय आेर रजामंदी से मजार को यहां से विस्थापित करते हुए उक्त जर्जर भवन को गिराया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल,थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा,उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशाषी अधिकारी,जिलेदार,अमीन व बहादराबाद पुलिस टीम,सहित पीएसी की एक बटालियन मौजूद रही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *