उत्तराखंड हरिद्वार

छात्र का पिटाई वीडियो सोशल मीडिया में डाला

– पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में ग्यारहवीं के छात्र की पिटाई कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जबकि गाली—गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर एक नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दीपक मिश्रा एडवोकेट निवासी दीप गंगा अपार्टमेंट रोशनाबाद ने तहरीर दी ग्यारहवीं में पढने वाला उनका पुत्र आर्यन मिश्रा छह जून की शाम शिवालिक नगर में ट्यूशन पढ़ने आया। तभी फुकरा नाम के युवक ने उसे फोन कर एबीसीडी पार्क शिवालिक नगर में बुलाया। इसके बाद उसे चिन्मय डिग्री कालेज से कुछ दूर चलने के लिए कहा। उसे खाली मैदान में ले गए जहां पहले से ही सात—आठ युवक मौजूद थे जिन्होंने गाली—गलौज शुरु कर दी विरोध करने पर आर्यन पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। आरोप है कि बुरी तरह पिटाई कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद से छात्र बेहद तनाव में है। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *