एक लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार।
पथरी थाना पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से करीब एक लाख रुपए की स्मैक व नगदी बरामद की । पूछताछ करने के बाद आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पथरी थाना पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को आते हुए देखाव पुलिस कर्मियों को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाया । तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई । थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम समीर पुत्र मुन्नाहसन निवासी ग्राम नसीरपुर कला पथरी हरिद्वार बताया। आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम से ज्यादा स्मैक व ग्यारह सौ की नगदी बरामद हुई। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।