-तमंचा व तलवार सहित अन्य हथियार बरामद
हरिद्वार।
सरेआम झगडे व फायरिंग प्रकरण में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने जमालपुर व सीतापुर निवासी नाबालिग सहित सात युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, तलवार व चाकू सहित घटना में इस्तेमाल किए गए अन्य हथियार भी बरामद किए है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं सीतापुर निवासी दो अन्य युवकों को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय रोड स्थित जगदीश कालोनी में शनिवार रात्रि साढे नौ बजे करीब सीतापुर व जमालपुर के युवाओं में पुराने झगडे को लेकर संघर्ष हो गया था। इस दौरान दोनों पक्षो के युवाओं ने एक दूसरे पर लाठी—डंडो व सरिया से हमला कर दिया। देखते ही देखते झगडे के दौरान कुछ युवकों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में सनसनी मच गई और लोगों ने अपने घरों व दुकानों को बंद कर दिया। मामले की सूचना ज्वालापुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसएसआई ज्वालापुर नितिन चौहान, बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से महेश पुत्र मनोज व रंजीत पुत्र रामलाल निवासीगण सीतापुर को हिरासत में लिया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि उनके गुट के वंश सैनी का जमालपुर के सावन भास्कर के साथ झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर दोनों गुटों के बीच संघर्ष हो गया। पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिए गए महेश और रंजीत के पास से देशी तमंचा व खोखा बरामद कर उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों धरपकड$ में उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। सोमवार को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर की अगुवाई वाली टीम ने घटना में शामिल नाबालिग सहित जमालपुर व सीतापुर के सात युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम वंश सैनी उर्फ बंशी पुत्र प्रदीप सैनी, अभय चौहान पुत्र अजय चौहान, अंकित चौहान पुत्र ऋशिपाल चौहान निवासीगण सीतापुर ज्वालापुर व सौरभ कुमार पुत्र बाबूराम, मोहित पुत्र छत्रपाल, हिमांशु पुत्र रामपाल निवासीगण जमालपुर कलां थाना कनखल बताया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तमंचा 3१५ बोर, दो जिंदा कारतूस, लाठी, सरिया, बेसबाल बैट, चाकू व तलवार बरामद हुए है। नाबालिग को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है। वहीं गिरफ्तार अन्य छह आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक गिरीश चंद, अपर उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा, हे.का. हिमेश चन्द्र, का. दिनेश कुमार, का. प्रमोद पुरोहित, का. रवि कुमार, का. वृजमोहन सिंह व का. कृष्णा रावत शामिल रहे।