उत्तराखंड

पुलिस चुस्त आबकारी विभाग सुस्त, फिर पड़ा नशे का कारोबारी

हरिद्वार।

धर्मानगरी में (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर द्वारा लगातार अभियान चलाकर अवैध नशे के

कारोबारी की धर पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में गति दिवस अवश्य शराब का जखीरा ले जाता एक व्यक्ति पुलिस ने भगत सिंह चौक के निकट से गिरफ्तार किया है जिसके पास से देसी शराब के 100 पव्वे पकड़े है जिन्हें स्कूटी द्वारा ले जाया जा रहा था।पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अंजू पुत्र समय सिंह  निवासी म.न096मौ0बटोल थाना देवबन्दी उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला हरदोन जगदीतपुर थाना कनखल हरिद्वार बताया। आरोपी के विरुद्ध  आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी, कांस्टेबल संजय राणा, अरुण कोटनाला शामिल रहे।

………….

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के मिशन 2025 नशा मुक्ति उत्तराखंड के अंतर्गत पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके अवैध नशे के कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र से बाहर की ठेकों से दिनभर शहर में अवैध रूप से शराब सप्लाई की जाती है। जबकि धर्मनगर हरिद्वार एक प्रतिबंधित नशा मुक्त क्षेत्र है। एक दर्जन से अधिक अवैध शराब का कारोबार करने वाले कारोबारी लगातार अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। जिसमें ज्वालापुर के पीठ बाजार, कड़छ मोहल्ला, भगत सिंह चौक और रानीपुर कोतवाली का तिबरी क्षेत्र में भी कई कारोबारी धड़ले से अवश्य शराब का धंधा खुलेआम चल रहे हैं। 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *