हरकी पैडी क्षेत्र के नाई सोता घाट से एक साल का बच्चा चोरी सीसी टीवी में आया बच्चा चोर
हरिद्वार /कालू वर्मा।
हरकीपैडी क्षेत्र के घाट नाइ सोता से आज सुबह एक साल का बच्चा चोरी हो गया। बच्चे की माँ ने अपना नाम नीतू पत्नी छोटू दास निवासी लाल जी वाला बताया। कहा की वो अपनी बच्ची के साथ अपने १ साल के बच्चे को बैठाकर खाना लेने गयी थी जब वापस आई तो बच्चा वहा पर नही था। महिला ने इसकी जानकारी हरकी पैडी पुलिस चोकी में दी पुलिस ने महिला से तहरीर लेकर पुरे घटनाक्रम की सीसी टीवी खंगालकर जानकारी जाँच की जिसमे सामने आया की एक व्यक्ति बच्चा उठाकर ले जा रहा है पुलिस ने बच्चा चोर और एक संद्कीग्दिध महिला की फोटो वायरल कर तलाश शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस ने 1 वर्ष के मासूम की तलाश के लिए संदीप 2 के संबंध में जानकारी जानकारी देने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर का मोबाइल नंबर 94 11 11 28 27
कंट्रोल रूम से 94 11 11 29 73 नंबर जारी किए हैं।