उतराखंड चुनाव 2022 हरिद्वार

श्यामपुर के कई इलाकों में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया घर- घर जनसंपर्क

हरिद्वार।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने ग्राम बाहरपीली सहित कई इलाकों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट की अपील की। चुनाव प्रचार के लिए गांव पहुंची अनुपमा रावत का कार्यकर्ता व महिलाओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। अनुपमा रावत के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजपाल खरोला, महावीर रावत, राजीव चौधरी आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अनुपमा रावत ने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनता को केवल झूठे ख्वाब दिखाकर ठगा है। जिसके चलते यह क्षेत्र आज भी पिछड है और अगर वे जीतती हैं तो यहां की बेटी बनकर लोगों की सेवा करेंगी। अनुपमा ने क्षेत्र में सिडकुल बनाने के अलावा दो अस्पताल और लडकियों के लिए 2 कलेज बनाने का वादा भी किया। इस अवसर पर इरफान,सानू अंसारी, मुकर्रम अंसारी, ठाकुर रतन सिंह, राजीव चौधरी, दीपक जखमोला, रियाजुल, मनीष सैनी, राजपाल खरोला, अजय चौधरी, नंदकिशोर, भरत रावत, अशोक रावत, अनिल चौहान, धर्म सिंह, ललित रावत, भोपाल, उषा तुफल,  जयप्रकाश, अनीता, संजीव, कमला नेगी, मंजू जुयाल, विद्या देवी, अनीता राणा, गंगा देवी, इतवारी देवी, मंजू बिष्ट सहित बड$ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *