लक्सर।
चोरी हुई बस को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चंद घंटो में ही बरामद कर बस चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार यशवन्त पुत्र तेजबीर सिह निवासी लक्सर द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी महिन्द्रा टूरिस्टर बस 15 सीटर को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद लक्सर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चोरी की गई बस की खोजबीन की तथा चन्द घंटो में ही एक किशोर को चोरी की बस के साथ संरक्षण में लिया गया तथा बस को नाबालिग के कब्जे से बरामद कर लिया गया है।