हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया है पूछताछ करने के बाद आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया आरोपी मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है । नहर पटरी की आेर से एक संदिग्ध युवक को आते हुए देखा। पुलिसकर्मियों को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाया। रोक कर तलाशी लेने पर उसके पास बैग में गांजा बरामद हुआ । कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर उसने बताया गांजे को अवैध रूप से बेचने के लिए खरीद कर लाया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विक्रांत पुत्र त्रिलोक निवासी गांधीनगर कुकड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर ( हाल निवासी विहार कॉलोनी दयाल एनक्लेव जमालपुर कनखल हरिद्वार) बताया। आरोपी के कब्जे से करीब 7 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी बाजार में हजारों रुपए कीमत है । मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।