हरिद्वार।
मुखबीर ने वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती को ज्वालापुर स्थित पीठ बाजार क्षेत्र में संचालित लिमरा मेडिकल पर नारकोटिक दवाइयों की अवैध बिक्री की सूचना दी। सूचना के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस बल के सहयोग से एक संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। टीम द्वारा लिमरा मेडिकल, ज्वालापुर पीठ बाजार में जांच की गई, जहाँ मेडिकल संचालक जुबैर शेख एवं आमिर सुहैल द्वारा मादक दवाइयों की अवैध बिक्री किए जाने की सूचना थी। मौके पर जांच के दौरान दुकान से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।
इसके उपरांत टीम द्वारा जुबैर अली के निवास स्थान पर, जो दुकान से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है, आमिर सुहैल की उपस्थिति में छापेमारी की गई। घर की तलाशी के दौरान निम्न नारकोटिक दवाइयाँ बरामद की गईं। जिसमे ट्रामाडोल (Tramadol): 382 टैबलेट्स, एल्प्राजोलाम (Alprazolam): 4350 टैबलेट्स, कोडीन फॉस्फेट (Codeine Phosphate): 50 शीशियाँ प्राप्त हुई। जैसे ही जुबैर अली को छापेमारी की जानकारी प्राप्त हुई, वह मौके से पहले ही फरार हो गया। मौके पर उपस्थित आमिर को टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। उक्त प्रकरण में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कराया गया। छापा मारने वाली टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती, औषधि निरीक्षक हरीश सिंह, मेघा, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर कोतवाली ज्वालापुर, कांस्टेबल आलोक नेगी, करम सिंह चौहान शामिल रहे।