-नये पति ने बनवाया था फर्जी पहचान पत्र
हरिद्वार ।
तीर्थनगरी में सत्यापन अभियान के दौरान झोपड़ी बनाकर दूसरे पति के साथ रह रहे बांग्लादेशी मां बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आश्रय देने वाले पति को भी हिरासत में ले लिया। आरोपी महिला के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड बरामद हुए। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि क्षेत्र में झोपड़ी डालकर रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा था। सत्यापन के दौरान रोडी बेलवाला क्षेत्र में झोपड़ी डालकर रहने वाले परिवार के कागजात देखे तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। महिला के पास बांग्लादेश का मूल पहचान पत्र भी बरामद हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रूबिना से बनी रूबी देवी बरेली पीलीभीत के रहने वाले दूसरे पति ने भारतीय आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाए हैं। महिला के पास मिले मोबाइल फोन से बांग्लादेश में रह रहे भाई और पिता से भी संपर्क के साक्ष्य मिले।
बांग्लादेश निवासी महिला अपने पांच वर्षीय बेटे को लेकर करीब दस वर्ष पहले भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थी। बरेली पीलीभीत के रहने वाले संतोष दुबे से शादी कर आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर झोपड़ी में रह रही थी। पुलिस टीम ने आरोपित के कब्जे से एक मोबाईल फोन, दो आधार कार्ड मूल, आधार कार्ड छायाप्रति चार वर्क, पैन कार्ड छायाप्रति दो वर्क व एक प्रार्थना पत्र बरामद हुआ। आरोपी पति—पत्नी व बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।