हरिद्वार।
बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को लूटने का सिलसिला जारी हो चुका है। भेल निवासी सुनील प्रजापति ने अपने गुजरात निवासी परिचित के साथ हेलीकाप्टर से केदारनाथ जाने के लिए पवनहंस कंपनी के नाम से टिकट खुशबु ट्रैवल्स निकट गुरुद्वारा विल्केश्वर रोड से खरीदे थे। शिकायत में बताया कि उन्होंने 49500 रुपये के 03 टिकट खरीदे थे। लेकिन जब वह फाटा रुद्रप्रयाग पहुंचे व हैलिकाप्टर में जाने को कहा तो वहां मालूम हुआ कि तीनो टिकट फर्जी थे। उन्होंने नगर कोतवाली में ट्रैवल्र्स एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा फर्जी टिकट बुक करने के सम्बन्ध में तहरीर थी। पुलिस ने तीर्थ यात्रियों के साथ ठगी के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं ठगी के एक आरोपी जानी कटारिया पुत्र राधेश्याम निवासी वसेडी खादर पोस्ट व थाना लक्सर को 12घण्टे के भीतर गिरफ तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, उपनिरीक्षक हकम सिंह, हेडकांस्टेबल सतेन्द्र सिंह, नापु निर्मल सिंह शामिल रहे।