राजनीति हरिद्वार

आप ने की जनसेवार्थ कैंप में अब तक के कार्यों की समीक्षा

हरिद्वार।
आम आदमी पार्टी की एक बैठक पार्टी जिला कार्यालय में हुई। जिसमें हर वार्ड हर घर दस्तक अभियान के तहत चलाए जाने वाले नि:शुल्क जनसेवार्थ कैंप में हुए अब तक के कार्यों की समीक्षा की गई। और भावी कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। आम आदमी पार्टी ने बालासोर रेल हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। आम आदमी पार्टी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है। हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करती है। आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्येक रविवार को हर वार्ड में नि: शुल्क जनसेवार्थ कैंप लगाया गया था। जिसमें अब तक 4 वार्डों में 113 से अधिक परिवारों के सिविल रिपेयर कार्य अब तक हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। आगे भी हर वार्ड में इसी तरह के कैंप लगाए जाएंगे। आज की बैठक में आगामी निगम चुनाव और भावी कार्यक्रम को लेकर एक बैठक बुलाई गई है। विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्र हरिद्वार अनिल सती, संगठन महासचिव आशीष गौड$, विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन वर्मन, जिला सचिव अजय कुमार मुखिया, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष किरण कुमार दुबे, मयंक गुप्ता, शुभम सैनी, भावेश जोशी, जिला कार्यालय प्रभारी संजय गौतम मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *