उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

दरोगा की दबंगई के आरोप पर किसानों ने लगाया जाम

 लक्सर।
नगर के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कोतवाली के दरोगा पर गन्ने की ट्रैक्टर-ट्राली की हवा निकालने और टोंटी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद इक_ा हुए किसानों ने हरिद्वार पुरकाजी हाईवे पर गन्ने के वाहन खड$े कर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीआे द्वारा जांच के बाद दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने पर लोगों ने जाम खोला।
गौरतलब है कि पिछले करीब एक सप्ताह से किसानों द्वारा शुगर मिल में ला रहे गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रालियों से नगर मे हर रोज जाम लग रहा है। पुलिस अक्सर जाम खुलवाने में लगी रहती है। रविवार को लक्सर क्षेत्र के नगला खिताब गांव निवासी भाजपा नेता जितेंद्र चौधरी का नौकर ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना लेकर लक्सर मिल में आया था। यहां पहले से ही लंबी लाइन होने के कारण उसने ट्रैक्टर ट्राली एक धर्मकांटे के पास खड$ी कर दी थी। बताया गया है कि कोतवाली के एक दरोगा वहां आए और ट्राली से जाम लगा होने की बात कहकर उसे हटाने को कहा। जबकि नौकर ने ट्राली सड$क से काफी दूर खड$ी होने की बात कही।
आरोप है कि इससे नाराज दरोगा ने नौकर के साथ मारपीट कर दी। साथ ही भाजपा नेता के ट्रैक्टर के दोनों पिछले टायरों की हवा वाली टोंटी तोड$कर क्षतिग्रस्त कर दी। तभी भाजपा नेता कई लोगों के साथ वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। थोड$ी देर बाद ही उक्त घटना से गुस्साए किसानों ने अपनी गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां पुरकाजी— हरिद्वार हाईवे पर खड$ी कर जाम लगा दिया। जानकारी मिलने पर सीआे लक्सर बहादुर सिंह चौहान व एसएसआई मनोज सिरोला मौके पर पहुंचे और भाजपा नेता से बात की। सीआे ने उन्हें मामले की जांच करने के बाद दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उनके इस आश्वासन पर किसान शांत हुए और हाईवे पर खड$े अपने वाहन हटाकर जाम खोल दिया। बताया गया है कि भाजपा नेता ने दारोगा के खिलाफ तहरीर भी दी है। सीआे चौहान का कहना है कि आरोपों की जांच की जाएगी। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *