हरिद्वार।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने हाल ही में देहरादून में सम्पन्न हुई एशियाई पावरलिफटिंग चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली संगीता राणा को टिहरी विस्थापित कालोनी (रानीपुर) स्थित उनके निवास पर भेंट की) उनकी लगातार सफलता पर बधाई भी दी। इस अवसर पर आदेश चौहान ने कहा कि, अपनी स्वर्ण सफलताओं से संगीता न सिर्फ उनके विधानसभा क्षेत्र, बल्कि हरिद्वार शहर व उत्तराखण्ड राज्य सहित पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिवालिक नगर पालिका के पूर्व नामित पार्षद चन्द्रभान, अरुण कुमार पाठक, मुकेश राणा, आशुतोष शर्मा, सीता राम, मांगेराम, जय प्रकाश गुप्ता, एसपी उपायाय, बलराम यादव, एसबी शुक्ला, कमल गुप्ता, चौहान, डोभाल, अशोक गिरि, राजेंद्र ङ्क्षसह, सपना, बृजलेश, मधु शर्मा तथा अनेक क्षेत्रीय नागरिकों ने भी संगीता को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि, इन दोनों स्वर्ण पदकों से पहले संगीता राणा ने पिछले वर्ष रूस के पीटर्सबर्ग में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में तीन तथा कजाकिस्तान के अल्माटी के विश्व कप में दो स्वर्ण पदक जीते है। इस वर्ष संगीता आगामी मई में पुर्तगाल में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी कर रही हैं, जिसकी पात्रता उनको प्राप्त हो चुकी है।












































