Uncategorized

भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा न निकालने देने पर विरोध प्रदर्शन किया

बहादराबाद।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस द्वारा वाल्मीकि समाज ने सीआईएसएफ चौक शिवालिक नगर पर एकत्र होकर लंढोरा में भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा न निकालने देने पर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तराखंड  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिला अधिकारी हरिद्वार के माध्यम से ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री हंसराज कटारिया ने पूरे भारतवर्ष में भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन सत्संग कर शोभायात्रा निकाली जाती है। इसी परिपेक्ष में लंढौरा में वाल्मीकि समाज एवं ग्राम वासियों के आपसी सहयोग से प्रकट दिवस पर भगवान वाल्मीकि जी शोभा यात्रा का आयोजन शांतिपूर्ण किया जाना था। उप जिलाधिकारी रुडकी ने उस दिन शोभा यात्रा की अनुमति नहीं देकर 16 अक्टूबर को अनुमति प्रदान की गई। लेकिन उप जिलाधिकारी के द्वारा उस दिन आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लगाकर पूरे जिले की फोर्स लगाकर वाल्मीकि समाज के लोगों को अपने अपने घरों में कैद कर दिया गया। यह एक सोची—समझी प्लानिंग के तहत किया गया। जिससे वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंची। प्रदेश कनवीनर रविन्द्र बब्बर ने कहा की लंढोरा में हिन्दू एवम मुस्लिम समाज के लोग मिल जुल कर रहते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा शोभा यात्रा रोककर धार्मिक भावनाओ को भडकाया गया है। प्रदर्शन में संदीप चनालिया जिला अध्यक्ष, विपिन घावरी, आकाश चंचल, अमर बैनीवाल, अंकित सूद, मयंक प्रधान, मोनू सोदई, विनोद बोहत, निट्टू द्रविड, लखन वाल्मीकि, रजनीश बिरला आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *