Uncategorized

डीएवी स्कूल में बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को सांसद ने दिया आशीर्वाद

हरिद्वार।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 और 12 के विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व आशीर्वाद देने की परंपरा का निर्वहन करते हुए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। समारोह में भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया व पवित्र यज्ञ कुण्ड में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ आहूतियां दी। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने अपने स्वागत सम्बोधन में डा. निशंक की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा समाज और साहित्य क्षेत्र में किये गये कार्यो का उल्लेख किया। बताया कि डा. निशंक एक देशभक्त होने के साथ—साथ एक अच्छे शिक्षक, पत्रकार और राष्ट्रवादी कवि के रूप में प्रसिद्ध है। अपने जीवन काल में इन्होंने कई साहित्य, कविताएं, उपन्यास, कहानी, लघुकथा बाल साहित्य तथा व्यक्तित्व विकास से जुड$ी कई पुस्तकें लिखी है। इनका जीवन एक आदर्श जीवन है। अतिथियों के औपचारिक स्वागत के उपरान्त विद्यालय के बच्चों ने एक सुंदर स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। छात्राआें ने उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए एक मनोहर लोक नृत्य प्रस्तुत कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डा. रमेश पोखरियाल ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया, बोर्ड परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया और स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा तब तक मत सो जब तक सपने पूरे नहीं होते। परीक्षा डरने का नहीं बल्कि कर्म करने का विषय है जीवन एक परीक्षा है जिस में सफलता के लिए प्रयास करना हमारा कर्तव्य है। प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के उपरान्त विद्यार्थियों को उनके प्रवेश पत्र वितरित किए गए। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *