उत्तर प्रदेश उत्तराखंड क्राइम

चोरी के वाहन काटने वाले कबाडी के गोदाम में पुलिस का छापा कबाडी फरार

https://youtu.be/TiJc5zh27-M

लक्सर।
खानपुर पुलिस ने पुरकाजी में  कबाडी   के गोदाम पर छापा मारकर चोरी किए गए वाहनों का अवैध रूप से रखा गया सामान बरामद किया है। जबकि मौका पाकर कबाड़ी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपित कबाडी के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है। खानपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि पुरकाजी में एक कबाड़ी के यहां चोरी किए गए वाहनों का समान अवैध रूप से रखा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुरकाजी में कबाड़ी के यहां छापामार कार्रवाई की, जिसमें पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखा का सामान बरामद किया है। हालांकि कबाड़ी पुलिस को देखते ही मौके से भागने में सफल हो गया है। आरोपित कबाड़ी का नाम पता शमशाद अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी पुरकाजी बताया गया है। छापे के दौरान पुलिस टीम ने कबाडी के गोदाम से टायर (कार) 38, स्टेयरिंग 03, केबिन 02, गाडी का निचला लोहे का एंगलनुमा हिस्सा (अगला बीच व पिछला) 03, गाडी की छत के टुकडे 03, अगला हिस्सा हैडलाईट वाला केबिन का 02, गाडी के बोनट 09, गाडी की पूरी छत 01, प्लास्टिक का बम्फर कवर 01, गाडी की पिछले डिग्गी का दरवाजा 02, सीट एंगल 01, इंजन स्टैण्ड 01, गाडी की तेल की टंकी 01,लाईट व इण्डीकेटर बिना बल्व के 3, अल्टीनेटर 01, सेल्फ 03, कम्प्रेशर 03, कार वाली बैटरी 09, गियर बक्सा 05, गाडी के इंजन 03, ब्रेक के मास्टर सलेण्डर 26, एक्सल राडनुमा 03, टूटी हुयी साईकिल 01, डीजल पंप 03, बम्फर प्लेट 01, स्टेयरिंग राड 2, कमानी 06, साईलेंसर छोटे व बडे 12, सकर 05, हैड 01, रेडियेटर पंखा 02, साफ्ट 01, डिफेंसर 01, गाडी का अगला धुरा टायर सहित 01, गाडी के दरवाजे 19, एक छोटा हाथी वाहन नं— यूके08सीए 2684, एक छोटा हाथी वाहन सं— यूके 08सीए 7149, एक कार एलएक्सआई यूके 08एम 2926, एक कटी हुयी बिना छत बोनट एवं बिना सीट की गाडी (गाडी नं— डीएलसीएजे 206), छोटा हाथी वाहन के पिछली बडी 02 (एचआर62—3252, यूके 08सीए 3787) आदि सामान बरामद किया गया है। पुलिस टीम में खानपुर थानायक्ष रविन्द्र कुमार  उनि नवीन सिह चौहान, मउनि मनीषा नेगी, का. अजीत तोमर व अरविन्द रावत आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *