उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरिद्वार

  घी व्यापारी से धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार

फर्जी चैक देकर किया था 9 कुंतल देशी घी का गबन
हरिद्वार।
कनखल पुलिस ने देहरादून के एक घी व्यापारी से धोखाधड़ी कर फर्जी चैक देकर 09 कुंतल देशी घी का गबन करने वाले दो
आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनकी बाजार में करीब सवा तीन लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से गबन
किये गये 43 देशी की पेटी बरामद की है। जबकि अन्य माल आरोपियों को तीसरा साथी लेकर फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से
तलाश में जुटी है।
 कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि सुनील कुमार पुत्र चमन लाल निवासी कामधेनु फ्रूड
प्रोडेक्ट मोती बाजार देहरादून ने कनखल थाने में 26 मार्च को तहरीर देकर शिकायत की थी कि दो अज्ञात द्वारा 15 फरवरी से 18
फरवरी के बीच धोखाधड़ी कर 09 कुंतल देशी घी, जिसकी कीमत 3 लाख 22 हजार है, फर्जी चैक देकर गबन कर लिया। पुलिस ने
पीडित व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों को दबोचने के लिए
मुखबिरों को सक्रिय किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान शनिवार को सूचना मिली कि देहरादून के देशी
घी व्यापारी को लाखों का चूना लगने वाले दोनों आरोपी राजपूत घर्मशाला के सामने गली के एक मकान में मौजूद है। सूचना पर पुलिस
ने बिना वक्त गंवाये बताये मकान पर छापा मारकर दो लोगों को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने देशी घी व्यापारी से गबन किये
गये 19 देशी घी के डिब्बे बरामद किये। जिनको कनखल थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम ऋषभ निवासी
शिवलोक काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार और विकेश निवासी कनखल बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने ही अपने एक अन्य साथी मनजीत
पटेल निवासी शाहजहांपुर यूपी के साथ मिलकर देशी घी के डिब्बे गबन किये है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से विकेश के घर से
अन्य माल बरामद किया। जबकि अन्य माल उनका साथी मनजीत पटेल लेकर फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से गबन किया गये
देशी घी के कुल 43 पेटी बरामद की है। जिनकी कीमत ढाई लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में
मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *