हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा के साथ महिला को शराब के साथ गिरफ्तार किया। महिला के कब्जे से अंग्रेजी व देसी शराब बरामद हुई। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। महिला पहले भी शराब तस्करी में जेल जा चुकी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध महिला को आते हुए देखा। पुलिस कर्मियों को देख कर महिला ने भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाई। आरोपी महिला के कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब बरामद हुई। जिसमें 135 देसी शराब व 42 अंग्रेजी शराब के पव्वे मिले। महिला चोरी छिपे शराब तस्करी का धंधा करती है। पहले भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुकी है। मोहल्ला कडच्छ डोंगरीला बस्ती की रहने वाली है। मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया।