उत्तराखंड हरिद्वार

जनता ने उजागर की स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

 

हरिद्वार/ कालू।

सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित रोशनाबाद हेल्थ केयर सेंटर में देर रात स्थानीय लोगों ने की तोड़फोड़।

जमकारी के अनुसार एक महिला के गर्भपात के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से उसकी हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन घटना के बाद हेल्थ केयर सेंटर के डॉक्टर वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोशनाबाद में कई अवैध क्लिनिक चल रहे हैं, जहां इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। स्वास्थ्य विभाग को कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इन अवैध अस्पतालों और क्लिनिकों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि रोशनाबाद जिला मुख्यालय पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से महज कुछ दूरी पर ही रोशनाबाद गांव में दर्जनों झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक और अस्पताल बरसों से चलाए जा रहे हैं जिनकी शिकायतें स्थानीय लोगों द्वारा वह मीडिया द्वारा भी समय-समय पर मामले को उठाया जाता रहा है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग कभी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेता। यह एक बड़ा सवाल है आखिर स्वास्थ्य विभाग को क्या इसे कोई लालसा है या उसकी जानकारी ही नहीं है.?

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *