उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

रोड पर साईड देने को लेकर की मारपीट में सात आरोपी गिरफतार

-आरोपी लवी पर दो प्रदेशो के कई थानो में है मुकदमें दर्ज
हरिद्वार।
रोड पर साइड देने को लेकर मारपीट व फ ायरिंग करने के मामले में पुलिस न सात आरोपियो को गिरफ तार किया। एक आरोपी के खिलाफ  गैंगस्टर सहित अन्य मामलो में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के कई थानो में है मुकदमे दर्ज। अन्य आरोपियो का पुलिस खंगाल रही इतिहास।
बीते शनिवार को थाना सिडकु ल क्षेत्र के सूर्य नगर कालोनी निवासी सूरज ने तहरीर देकर बताया कि में कुछ व्यक्तियों द्वारा रोड में साइड देने को लेकर हुए विवाद में उसके साथ डंडे, लोहे की रोड से मारपीट कर दी। वहीं गाली गलौच करते हुए तमंचे से फायर करते हुए तमंचे के बट से उसके सिर पर वार किया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर तवरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन करआरोपियो की धर पकड के प्रयास शुरू कर दिये। सोमवार को सिडकुल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र ग्राम आन्नेकी पुल के पास से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार व सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 07 अभियुक्तों को धर दबोचा। आरोपियो के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा 3२ बोर, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल, कार व मोटर साइकिल बरामद की गई।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भण्डारी ने बताया कि  मारपीट की घटना में शामिल सभी सात आरोपियो को गिरफ तार किया गया है। पकड$े गए आरोपियो में लवी कुमार पुत्र अवनीश कुमार निवासी ग्राम सुहेड$ी शिव मंदिर के पास थाना कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम गनोली लक्सर जनपद हरिद्वार, विनीत पुत्र जगबीर सिंह निवासी ग्राम पपसरा मंदिर के पास थाना रजबपुर जनपद अमरोहा हाल निवासी ग्राम आनेकी थाना सिडकुल, यश शुक्ला उर्फ बाबू पुत्र जितेंद्र शुक्ला निवासी सूर्य नगर शिव मंदिर के पास थाना सिडकुल, मूल निवासी आनंद विहार सीतापुर थाना सीतापुर जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश, सौरभ तोमर पुत्र रमेश तोमर निवासी ग्राम नसोली इंटर कालेज के पास थाना रमाला जनपद बागपत उत्तर प्रदेश हाल पता सूर्य नगर कालोनी थाना सिडकुल, सुभाष रावत पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम डाला थाना रिखणीखाल जनपद पौड$ी गढ$वाल हाल पता वृंदावन कुंज नवोदय नगर थाना सिडकुल, सुमित शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा निवासी मौहल्ला दुर्गा प्रसाद बीसलपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत हाल निवासी आन्नेकी हेतमपुर थाना सिडकुल, अभिषेक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम आनेकी हेतमपुर थाना सिडकुल, के खिलाफ  संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि आरोपी क्षेत्र में दहशत बढाने और अपना दबदबा बनाने के लिए इस प्रकार के कृत्य को अंजाम दे रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये आरोपियो में अभी लवी कु मार आपराधिक इतिहास खंगाला गया है जिसमें आरोपी के खिलाफ  आर्मस, गैंगस्टर सहित अन्म मामलो में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में कई थानों में मुकदमें दर्ज है।
पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी, कोर्ट चौकी इंचार्ज शैलेंद्र ममगई, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनीष, महावीर सिंह, हरि सिंह, प्रियांशु, कुलदीप आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *