उत्तराखंड हरिद्वार

कथित पंजीकृत संस्था के प्रति सैनी समाज ने जताया रोष

हरिद्वार।
बीएचईएल सैनी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष राजवीर सैनी की अध्यक्षता और सचिव योगेश सैनी के संचालन में सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित समाज के सभी बंधुओं ने सैनी आश्रम ज्वालापुर के नाम पर कूटरचित दस्तावेज बनाकर आश्रम को हड$पने की नीयत से जो फर्जी संस्था पंजीकृत कराई और उस संस्था के मार्फत बंद कमरे में बैठकर जो कमेटी बनाई गई है, उसका घोर विरोध करते हुए मांग की कि सैनी सभा (रजि.) के लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए जाएं और नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए। बैठक में उपस्थित सभी सैनी समाज के बंधुओं ने एक स्वर में कहा कि जिन लोगों ने सैनी आश्रम का संचालन करने वाली पुरानी संस्था सैनी सभा(रजि.) को दरकिनार करते हुए बदनीयती और गलत तरीके से नई संस्था बनाकर नई कमेटी बनाई है, हम सभी उस फर्जी संस्था के नियम और उसकी कार्यकारिणी का पुरजोर विरोध करते हैं और यदि इन लोगों ने पंजीकृत फर्जी संस्था का पंजीकरण निरस्त नहीं करवाया और लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से चुनाव नहीं करवाया तो समाज के सभी लोग इन लोगों का बहिष्कार करेंगे। बैठक में कुशवाहा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष प्रदीप सैनी, नरेश कुमार सैनी, देवराज सैनी, अनिल सैनी, सुरेंद्र सैनी, सुनील सैनी, संजय सैनी, राजीव सैनी, रवि कांत सैनी, इंद्र सिंह सैनी आदि सैकड$ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *