Uncategorized

पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूक रैली निकाली, पुलिस कल्याण समिति का गठन

-एसपी सिटी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को किया रवाना

हरिद्वार।
देवभूमि को नशा मुक्त अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान रैली का आयोजन किया गया। रैली ऋषिकुल मैदान से शुरू होकर जनपद के मुख्य मार्गो से होती हुई निकली। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया। रैली में जनपद के सभी थाना चौकियों से पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। महिला कांस्टेबल भी रैली में शामिल रही।
जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में ऋषिकुल मैदान से नशा मुक्ति अभियान के तहत एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसमें सिटी क्षेत्र के चौकियों से बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों ने बाइक व स्कूटी सहित प्रतिभाग किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। दोपहिया एवं सरकारी चौपहिया वाहनों के साथ निकाली गई। इस रैली में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाई गई और लोगों को नशा मुक्ति के महत्व के बारे में बताया गया। हरिद्वार पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत आगे भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को नशा मुक्ति के महत्व के बारे में बताने का प्रयास किया जाएगा। बाइक रैली में नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए स्लोगन लगे बोर्ड समाज को जागरूक करने के लिए पूरे क्षेत्र में घुमाए गए। कई किलोमीटर भ्रमण करने के बाद रैली समाप्त हुई।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

कावड मेले में पुलिस कल्याण समिति का गठन
हरिद्वार।
कावड$ मेले को सकुशल संपन्न बनाने के लिए पुलिस ने मंथन शुरू कर दिया है। मेले के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा निभाने वाली पुलिस जवानों की समस्याओं को निदान के लिए पुलिस कल्याण समिति का गठन किया गया है। नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैरोला को बनाया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कावड$ मेले में लगे पुलिसकर्मियों को आने वाली समस्याओं के निदान के लिए पुलिस निदान कमेटी का गठन किया है। कमेटी में चार सदस्य रखे गए हैं। कावड$ मेले का नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैरोला को बनाए गए। पुलिस कल्याण समिति में सीआे लक्सर नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक लाइन प्रवीण आलोक, प्रभारी निरीक्षक सिड$कुल मनोहर भण्डारी व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर सूर्य भूषण नेगी शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *