उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से हरिद्वार पुलिस बाहर से आने वाली गाड़ियों पर काली फिल्म को लेकर बड़ी संजीदा है परंतु धर्म नगरी हरिद्वार में ही दो दर्जन से अधिक थार स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां z+ ब्लैक फिल्म लगाकर और कुछ में हूटर भी लगे हुए हैं पर कोई करवाई नही कर पा रही है …
जैसे ही हम रानीपुर मोड़ से शिवालिक नगर की ओर जाते हैं कभी भी किसी भी वक्त आपको कम से कम तीन ऐसी गाड़ियां रास्ते में दिख जाएगी जिनके शीशे पूरी तरह ब्लैक है जिसमे दिखाई नहीं देता कि उनके अंदर कौन बैठा है यह सभी गाड़ियां suv है। दो दर्जन से अधिक ऐसी गाड़ियां शहर में घूमती दिख जाएंगी जिनके नंबर भी शायद देखने के बाद भूल न जाए लेकिन….
शायद उनके चाचा, मामा, मौसा, अंकल हरिद्वार में ही विधायक है इसलिए पुलिस अपनी डायरी बाहर से आने वाली गाड़ियों को पड़कर उनकी फिल्म उतार कर ही भरने में लगी है… नहीं तो चच्चा विधायक बुरा मान जाएंगे…