कुछ समय पूर्वी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक सीरीज रिलीज हुई थी जिसमें एक छापरी सबको केवल इसी बात का दोष देता था की चर्चा विधायक है हमारे और अपनी चालाकियां से वह विधायक का भतीजा होने का खूब मजा भी ले रहा था ऐसा ही एक वाक्य आज हरिद्वार में हुआ वही पुरबिया स्टाइल में कुछ लड़के काले रंग की स्कॉर्पियो जिसमें शीशे भी कल ही थे होटल भी लगा था पीछे ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर चिपका था आगे विधायक जी का स्टीकर चिपका था पुलिस के रोकने पर जब उनसे पूछा गया आप कौन हैं तो वह कोई जवाब ना दे पाए उनसे और पूछा की भाई यह क्या आपने अपनी गाड़ी पर लगाया हुआ है तो वह बोले अंकल विधायक हैं हमारे फिर पुलिस ने उन चारों लड़कों को नीचे उतार लिया उनके शीशे पर लगी काली फिल्म को उतारा गया और यह वीडियो जब वायरल हुई सबको उसे सीरीज की ही याद आ गई चाचा विधायक है हमारे..
हरिद्वार।
चारधाम यात्रा एवं कांवड़ मेला को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों के सख़्त अनुपालन हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा एक ब्लैक स्कार्पियो को काली फिल्म और अवैध हूटर लगे होने पर जब्त किया गया।
रविवार को चौकी चण्डीघाट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान उक्त वाहन पर विधायक और ब्लॉक प्रमुख के स्टीकर भी लगे पाए गए। जाँच में पता चला कि वाहन में सवार चार युवक छात्र हैं और आज़मगढ़ के दूर के रिश्तेदार ब्लॉक प्रमुख से संबंधित हैं।
पुलिस ने मौके पर ही शीशों से काली फिल्म और हूटर हटवाए। दोनों स्टिकर हटवाकर विधिक कार्रवाई की