हरिद्वार।
सड$क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। कोतवाली नगर पुलिस ने अभियान चलाकर 20 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए पांच हजार रूपये जुर्माना वसूल किया।
नगर कोतवाली क्षेत्रातंर्गत वाल्मीकि चौक से शिव मूर्ति चौक होते हुए तुलसी चौक तक सड$क पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान सडक पर रेहड$ी, फड$, अस्थायी दुकानों एवं अन्य अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई। अभियान के अंतर्गत कुल 20 चालान किए गए व पांच हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। साथ ही अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को मौके से हटाया गया।
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने व आमजन की सुविधा हेतु आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।