Uncategorized

क्या इस अभियान से पीले पंजे के तेल का भी खर्च निकाल पाया निगम

नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान

हरिद्वार।
नगर आयुक्त नन्दन कुमार के निर्देशों कापालन करते हुए नगर निगम प्रशासन व पुलिस द्वारा कोतवाली ज्वालापुर से दुर्गा चौक तक संयुक्त अभियान चलाते हुए अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें नगर निगम हरिद्वार द्वारा अतिक्रमण किये जाने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 04 व्यक्तियों के चालान कर 4500 रूपये की धनराशि वसूली व सामान भी जब्त किया गया। साथ ही पुन: अतिक्रमण न किये जाने की चेतावनी दी गयी। उक्त अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह, अतिक्रमण प्रभारी क्षेत्रीय पर्यावरण पर्यवेक्षक आद्वित्य तेश्वर, बंटी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर निगम द्वारा कोतवाली ज्वालापुर से दुर्गा चोक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमे निगम को कुल 4500 रुपये की कुल राजस्व प्राप्त हुआ ओर कुल 4 अतिक्रमणकारी ही निगम की चपेट मे आ पाए जबकि आम जनता की नजर से देखा जाए तो उस रोड के दोनों तरफ दमरिकरण से नीचे 300 मीटर तक बढ़िया वाला अतिक्रमण पूरे दिन राहत है

वही सिंह द्वार नहर पल से शंकर आश्रम तक तो अतिक्रमण का बहुत ही बुरा हाल है जहा मुख्य सड़क पर ही दुकानदारों द्वारा चोंपहिया वाहन दिन भर खड़े कराए जाते है कई बार वहा से जाने वाले आपातकालीन वाहनों को भी अतिक्रमण का सामना करना पड़ता है ओर उनके वाहन दुकानदारों की इस मनमानी के कारण जाम मे फसते रहते है| 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *