नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान
हरिद्वार।
नगर आयुक्त नन्दन कुमार के निर्देशों कापालन करते हुए नगर निगम प्रशासन व पुलिस द्वारा कोतवाली ज्वालापुर से दुर्गा चौक तक संयुक्त अभियान चलाते हुए अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें नगर निगम हरिद्वार द्वारा अतिक्रमण किये जाने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 04 व्यक्तियों के चालान कर 4500 रूपये की धनराशि वसूली व सामान भी जब्त किया गया। साथ ही पुन: अतिक्रमण न किये जाने की चेतावनी दी गयी। उक्त अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह, अतिक्रमण प्रभारी क्षेत्रीय पर्यावरण पर्यवेक्षक आद्वित्य तेश्वर, बंटी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर निगम द्वारा कोतवाली ज्वालापुर से दुर्गा चोक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमे निगम को कुल 4500 रुपये की कुल राजस्व प्राप्त हुआ ओर कुल 4 अतिक्रमणकारी ही निगम की चपेट मे आ पाए जबकि आम जनता की नजर से देखा जाए तो उस रोड के दोनों तरफ दमरिकरण से नीचे 300 मीटर तक बढ़िया वाला अतिक्रमण पूरे दिन राहत है