Uncategorized

110 वर्ष पुरानी कोतवाली का किया जीर्णोद्धार

हरिद्वार।
लंबे समय इंतजार करने के बाद आखिर कोतवाली नगर का स्वरुप बदल गया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने हाल ही में निरीक्षण करने पर कोतवाली की दशा पर चिंता जताई थी। कोतवाली नगर के जीर्णाेद्वार का कार्य शुरु हुआ। आधुनिक मैस के अन्य सुधार के कार्य किए गए। सोमवार को एसएसपी ने कोतवाली नगर के जीर्णाोद्वार कार्याें का निरीक्षण किया। आधुनिक मैस का उद्घाटन भी किया।
एसएसपी की चिंता पर शहर कोतवाली की मेहनत प्रयास से किए गए सुधार कार्यों एवं नवीनीकरण को परखने प्रमेन्द्र डोबाल आज कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंचे। सुधार कार्यों के तहत मैस के जीर्णोद्धार के साथ ही कोतवाली की छत पर टीन शैड का निर्माण, एक कमरे का स्मार्ट बैरिक के रूप में आधुनिकीकरण, मंदिर में चारों तरफ जाल लगाकर मंदिर का सौंदर्यीकरण आदि कार्य करवाए गए। जिससे नगर कोतवाली आकर्षक रूप में दिखाई दे रही है।
इस मौके पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कार्यों की प्रशंसा कर उद्धघाटन करते हुए मैस तथा अन्य भवन उपयोग के लिए पुलिस जवानों को सौंपा।
इस अवसर पर एसपी क्राइम ट्रैफिक अजय गणपति कुंभार, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, समेत कई थानों के थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *