Uncategorized

हरूविप्रा ने छठे सुशासन कैम्प में उन्तालिस मानचित्र किये स्वीकृत

हरिद्वार।
हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण का छठा सुशासन कैम्प बहादराबाद ब्लाक तथा मुख्यालय—हरिद्वार में आयोजित किया गया। सुशासन कैम्प में विगत कैम्प के लम्बित 28 भवन मानचित्र सहित कुल 65 भवन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 57 आवासीय भवन मानचित्र तथा 08 व्यवसायिक भवन मानचित्र है। प्राप्त 65 मानचित्र आवेदन पत्रों में से कुल 39 मानचित्र आवेदन जिसमें 31 आवासीय मानचित्र तथा 08 व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 446 भवन मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 38६ आवासीय तथा 6 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है। प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 371 भवन मानचित्र स्वीकृत किये गये। जिसमें 313 आवासीय भवन मानचित्र तथा 58 व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। प्रथम कैम्प 30 अप्रैल से छठे कैम्प 13 मई तक मानचित्रों की स्वीकृति आदि से कुल 736.6२ लाख की आय प्राप्त हुयी है। उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह द्वारा कैम्पों का निरीक्षण किया गया। कैम्पों में आये नागरिकों आवेदकों से उनकी समस्याआें आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। कैम्प में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। आगामी सुशासन कैम्प दिनांक 15, 19, एवं 21 मई को मुख्यालय—हरिद्वार में आयोजित होना निश्चित है। जो व्यक्ति अपना एकल आवासीय भवन तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, तो कैम्प में सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ आकर मानचित्र स्वीकृत करा सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *