कही उमेश नाम का फोबिया तो नहीं सांसद को
हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच चल रही तनातनी किसी से छिपी नहीं है। बीते दिनों बहादराबाद के एक कार्यक्रम में मौजूद विधायक उमेश कुमार को देखकर पूर्व सीएम और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गए थे। सार्वजनिक मंचों पर भी कई बार सांसद त्रिवेंद्र ने उमेश कुमार को पहचानने से मना कर दिया, ऐसे में विधायक ने सांसद त्रिवेंद्र पर चुटकी लेते हुए कहा है कि संसद त्रिवेंद्र उनसे बहुत प्रेम करते हैं और इसीलिए अक्सर वे उनके निशाने पर होते हैं। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि वे लोकतंत्र की गरिमा समझते हैं और इसीलिए सांसद का सम्मान करते हैं लेकिन सांसद त्रिवेंद्र को भी अपने विधायक का सम्मान करना चाहिए। बुधवार को हरकीपौड़ी पहुंचे विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में मीडियाकर्मियों पर होने वाले हमले किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे और जिसने भी ऐसा किया, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।