उत्तराखंड

जनजागरण रैली से दिया नशे से दूर रहने का संदेश

पौडी गढ़वाल /कल्जीखाल।

डा. बबलू कुमार

राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल मे नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान एवं ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अन्तर्गत एण्टी ड्रग सेल ने जनजागरण रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. निशा चौहान ने कहा कि वर्तमान दौर में नशा एक गम्भीर सामाजिक बीमारी बनता जा रहा है। इसकी चपेट में बुजुर्ग व्यक्ति से लेकर टीनएज बच्चे भी आ रहे हैं। माता-पिता व सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर नशे के दुष्प्रभावों से समाज को अवगत कराना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. बबलू कुमार ने कहा कि नशा सिर्फ परिवार ही नहीं अपितु समाज के लिए गम्भीर समस्या का रूप धारण करता जा रहा है। इससे देश का हर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। इसके दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए इससे दूर रहने का प्रण करना होगा। इस अवसर पर डॉ. नीति शर्मा, डॉ. नीलम और डॉ. मनीषा रावत ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर आकाश कुमार, प्रियांशी, किरन पटवाल, सीमा, किरन, हिमानी, गरिमा, अंजली, मानसी, शिवानी, प्रीति और मीनाक्षी आदि ने सहयोग किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *