बहादराबाद।
क्षेत्र के गांव शांतरशाह में लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर हुए अतिक्रमण को लेकर 16 लोगो को नोटिस देते हुए उन्हें अपने छज्जे और रैंप हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। अतिक्रमण न हटाने पर विभाग ने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। लोक निर्माण विभाग रुड़की के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने बताया कि खण्ड के बढ़ेडी राजपुताना शान्तरशाह बहादरपुर सैनी पथरी सेतु मार्ग के कि०मी० 03 में ग्रामीणों द्वारा मकान एवं रैम्प बनाकर मार्ग भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। जिन्हें निर्देशित किया गया है, कि पत्र प्राप्ति के 15 दिवस के भीतर अपने अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटा ले। अन्यथा विभाग उक्त अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जायेगा, जिसके हर्जे खर्वे की जिम्मेदारी अतिक्रमणकारियों से वहन किया जाएगा। जिसमें अतिक्रमणधारियो का कोई भी दावा मंजूर नहीं किया जाएगा। लोनिवि ने नीरज कुमार सुरेश ,सुशील , विवेक सैनी,आदित्यराज संजय कुमार, नरेश कुमार ,,रघुनाथ , प्रदीप , बलजीत रघुनाथ, विरेन्द्र ,शौभाराम्,जगदीश
राजकुमार ,सजीव आदि को नोटिस जारी किया है।