हरिद्वार।
रावली महदूद में न्यायालय के निर्देशों पर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर और ड्रग्स कंट्रोल विभाग ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन मेडिकल स्टोरों के स्वामियों से दवाइयों के कागज दिखाने को कहा गया था। जो मौके पर नहीं दिखा पाए जिसके चलते स्टोर बंद करा दिए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि सभी स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे एक्सपायरी दवाइयां किसी भी ग्राहक को न बेचें और इस बात का विशेष ध्यान रखें। टिम में ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा, ऋषभ धामा, मो. ताजीम आदि शामिल रहे।