बहादराबाद
देर सायं तेज गति से बाइक को रोककर धीरे चलाने की बात पर गाली गलौच व मारपीट करने करने पर पीड़ित ने थाना बहादराबाद में आरोपितो के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना बहादराबाद के गांव अहमद पुर ग्रंट निवासी अनिल ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि देर सायं वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर खड़ा था। उसी समय गांव के ही सुनील, दीपक, दिनेश, लक्की, अभी व सचिन बाइको से तेजी से आ रहे थे। उंसने उन्हें रोकते हुये कहा कि धीरे से चलाओ। उन्होंने अपनी बाइको को रोक नीचे उतरकर गाली गलौच करते हुये मारपीट करने लगे। उसकी बहन ने विरोध किया तो उसकी बहन के साथ गाली गलौच करते हुये मारपीट की। उंसने अपनी जान बचाने के लिये घर की ओर भागी। उन्होंने उसका पीछाकर घर के अंदर घुस गये। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे होते देख हमलावर मोके से फरार हो गये। उसकी बहन घायल हो गई। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मोका मुआयना किया। जिस पर पीड़ित अनिल ने थाना बहादराबाद में आरोपितो के खिलाफ तहरीर दी पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।