हरिद्वार।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लाखों रूपए का ऋण लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में फरार महिला आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। 2023 में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पुलिस 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि महिला लंबे समय से फरार चल रही थी। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 77 लाख रूपए का लोन लिया था। जानकारी के अनुसार 27 जून 2023 को अल्मोड$ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड कटहरा बाजार ज्वालापुर के शाखा प्रबंधक हरिदत्त भट्ट ने पुलिस को तहरीर देकर 13 महिला एवं पुरुषों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र कर कूट रचित दस्तावेज के जरिए धोखाधड़ी से बैंक से 77 लाख रुपए का वाहन लोन लेने व वापस जमा न करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। जबकि अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। एसआई नरेश कुमार, हेडकांस्टेबल प्रेम सिंह, महिला कांस्टेबल शोभा ने मामले से जुड$ी महिला आरोपी निवासी दक्ष एनक्लेव रावली महदूद थाना सिडकुल हाल निवासी झींवरहेड$ी लक्सर को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।