हरिद्वार।
निकाय चुनावों में प्रत्याशियो के व्यय को लेकर व्यय प्रेक्षक रोमिल चौधरी तथा अजय बिरथारे ने सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में धन बल को रोकने हेतु हर एक गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखे। प्रत्येक प्रत्याशी के निर्वाचन खर्चो पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। कोई भी व्यक्ति धनबल के आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताआें को भ्रमित न कर पाए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में व्यय होने वाले सभी प्रकार के खर्चो को निर्वाचन लेखा में शामिल करने के निर्देश दिए। पेड न्यूज तथा पेड न्यूज के खिलाफ भी सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए। सभी उम्मीदवारों से अपेक्षा करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उम्मीदवारों के प्रत्येक खर्च व गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए है, सभी उम्मीदवार निर्धारित अधिकतम धनराशि खर्च करने की सीमा को पार न करें और नियमानुसार ही धनराशि का उपयोग करें।