Uncategorized

आपरेशन स्माइल के तहत दो बच्चियों को दिया संरक्षण

हरिद्वार।
आपरेशन स्माइल के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तीर्थनगरी में दो नाबालिग बच्चियों को बरामद किया। दोनों बच्चियों को बाल संरक्षण गृह देहरादून में भेजा गया। दोनों बच्चियां दिव्यांग हैं। परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
सीओ सिटी जूही मनराल के पर्यवेक्षण काम कर रही  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने दो दिव्यांग बालिकाओं नाम पता अज्ञात उम्र लगभग 6 व 9 वर्ष जो की पूर्ण रूप से दिव्यांग है। उनकी स्थिति को देखकर रेस्क्यू किया गया व हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन हरिद्वार में विशेष टीम गठित कर परिजनों की तलाश की गई। नाबालिक बालिकाओं के परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया। जिस पर टीम ने दोनों दिव्यांग बालिकाओं का  चिकित्सा परीक्षण करवाने के पश्चात बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  बाल कल्याण समिति हरिद्वार ने स्थिति को समझते हुए दोनो दिव्यांग बालिकाओं को विशेष रूप से आग्रहध्आदेश कर रात्रि संरक्षण हेतु खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में संरक्षण दिलवाया गया और अगली सुबह से ही बाल कल्याण समिति हरिद्वार की अध्यक्ष अंजना सैनी व आपरेशन इस्माईल टीम् हरिद्वार ने पूरे उत्तराखंड राज्य के दिव्यांग बालिका संरक्षण गृह आवासीय गृह से संपर्क कर दोनो बालिकाओं के संरक्षण के लिए प्रयास किया गया। दोनो लावारिस दिव्यांग बालिकाओं को बालिका शिशु निकेतन केदारपुरम देहरादून में संरक्षण दिलवाया गया। लावारिस दिव्यांग बालिकाओं के परिजनों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *