हरिद्वार।
नगर कोतवाली पुलिस ने 8 वर्षीय गुमशुदा बालक को 12 घंटे के भीतर तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस का आभार जताया है। झुग्गी झोंपड$ी रोडी बेलवाला में रहने वाले दिव्यांग मोहन सिंह का 8 वर्षीय पुत्र पवन सवेरे घर से खेलने के लिए निकला था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने पुलिस टीम का गठन कर बच्चे की तलाश में लगाया। पुलिस टीम ने रोडी बेलवाला क्षेत्र से लेकर जगह -जगह करीब 16 सीसीटीवी कैमरे चैक करने के साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी बच्चे के संबंध में जानकारी साझा करते हुए मदद मांगी। लगातार प्रयासों के पश्चात गुमशुदा नाबालिक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सपुर्द कर दिया। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, एसआई चरण सिंह, कांस्टेबल राकेश, सुनील असवाल शामिल रहे।