हरिद्वार।
चारधाम यात्रा अपने चरम पर है धर्मनगरी में यात्रियो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है। हरिद्धार में आने वाले यात्री क्षेत्र के मंदिरो में दर्शन के लिए घूम रहे है, लेकिन आटो, ई-रिक्शा और प्राइवेट वाहनो की मनमानी के चलते शहर में जगह जगह जाम का सामना यात्रियों को करना पड रहा है। कनखल स्थित भगवान महादेव की ससुराल कहे जाने वाले दक्षेश्वर महादेव मंदिर के दर्शनो को जाने वाले तीर्थ यात्रियो क ो लेकर जाने वाले वाहनो का अवागमन कनखल के पुराने मुख्य मार्ग से होने के कारण पहाडी बाजार से दक्ष मंन्दिर तक यात्रियों को जहां जाम का सामना करना पड रहा है वहीं स्थानीय नागरिको और व्यापारियों को भी जाम से परेशानी हो रही है। कनखल के व्यापारियो का कहना है कि शंकराचार्य चौक के निकट बैरागी कैम्प से होते हुए दक्ष द्वीप और आगे लक्सर के लिए रोड बनाई गई है जिससे बडे वाहन भी कनखल बाईपास कर देहरादून व बिजनौर के लिए निकल जाते है। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन को कनखल में जाम लगने से बचाने के लिए वाहनो को बैरागी कैम्प से आवागमन कराना चाहिए। जिससे न तो यात्रियो को जाम में फंसना होगा न ही स्थानीय लोगो को परेशानी होगी।